• तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
    दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
    तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
    मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
    हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
    आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
    बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
    हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
    कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
    कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
    कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
    तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
    मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
    मेरा हाथ तन्हा है तेरा हाथ चाहिए,
    हसरत-ए-ज़िन्दगी को तेरी ही सौगात चाहिए,
    मुझे जीने के लिए तेरा ही बस साथ चाहिए।
    -
    Comments: 0 Reposts: 0
  • मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं है,
    फिर क्यों वो बार-बार आज़माए मुझे,
    दिल उसकी याद से एक पल भी नहीं जुदा,
    फिर कैसे मुमकिन है वो भूल जाए मुझे।
    -
    Comments: 0 Reposts: 0