• ज़िंदगी मे रोमांच होना बहुत जरूरी है।
    ये रोमांच तब आता है जब आप अपने सपनो के लिए काम करते हो।
    नौकरी करना या हाउसवाइफ बन के रह जाना सबसे बोरिंग लाइफ है।
    सुबह काम पे जाना शाम को आना खाना सो जाना ये कोई जिंदगी है।
    सुबह उठना घर का काम काज करना खाना बनाना फिर रात को सो जाना दूसरे दिन फिर वही रोज की कहानी चालु।
    वेस्टीज करो लोगो को प्लान दिखाओ लोग ना बोलेंगे थोड़ा संघर्ष लगेगा फिर भी काम करते जाओ कुछ लोग हा बोलेंगे लोगो को मीटिंग मे बैठाओ खुद ट्रेनिंग मीटिंग अटेंड कर कर के इतना तैयार हो जाओ की लोग ढूंढ ढूंढ कर तुम्हारे साथ जुड़े अच्छा परिणाम हाथ मे होगा फिर जिन्होंने ना बोला था आपको वो पछताएंगे बड़े बड़े इवेंटस् मे आपको मान सम्मान मिलेगा आपके सम्मान् मे तालिया बजेगी आपको स्टेज पे बात करने का मौका मिलेगा बड़े इवेंट्स मे आपके फोटो के पोस्टर लगेंगे सेलिब्रिटी वाली लाइफ जिओगे एक मस्त टीम होग
    post-img
    Comments: 0 Reposts: 0
  • *Mindset*
    आप क्या हो क्या बनोगे ये आपके माइंडसेट पे निर्भर करता है।
    अगर आपका माइंडसेट जिंदगी मे आगे बढ़ने का है तो आप जरूर आगे बढोगे।
    और अगर आपका माइंडसेट कुछ ना करने का हमेशा कोई बहाना बनाता है। तो आप जिंदगी मे कभी सफल नही हो पाओगे।
    सफल होने के लिए जिद्दी माइंडसेट होना बहुत जरूरी है।
    मुझे आता नही
    मे कर नहीं पाऊंगा
    मेरे पास समय नही है।
    मेरी कौन सुनेगा।
    ये एक फिक्स माइंडसेट की निशानी है।
    मे कर सकता हु।
    करके रहूंगा। मे सिख लूंगा मुझे अगर सफल होना है तो मुझे समय निकालना हि पड़ेगा।
    ये ग्रोथ माइंडसेट होता है।
    परिस्थितिया कभी आपके अनुकूल नही होगी अगर आप सोचते हो जब सब ठीक हो जायेगा तब मे करूंगा तो याद रखना ऐसा कभी होने वाला नहीं है।
    आप जैसे हो जहा हो जिस हाल मे हो वही से शुरु करके आपको अपनी परिस्थितियों को बदलना पड़ेगा।
    बढ़ता वही है जो बदलता है।
    *Good
    post-img
    Comments: 0 Reposts: 0